प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर- भगवान राम का हुआ राज्याभिषेक, कलाकारों ने जनता को किया आनंदित

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 28, 2025, 9:44 am

 मनासा। गांव नलखेड़ा में हाथरस की तर्ज पर चल रही 10 दिवसीय संगीतमय रामलीला का। जहा रामलीला के अंतिम दिन गांव के युवा कलाकारों ने मंच से कुम्भ करण वध, मेघनाथ वध व रावण वध के साथ ही राम राज्याभिषेक का सुन्दर चित्रण किया।  गांव नलखेड़ा में हाथरस की तर्ज पर चल रही 10 दिवसीय संगीतमय रामलीला का। जहा रामलीला के अंतिम दिन गांव के युवा कलाकारों ने मंच से कुम्भ करण वध, मेघनाथ वध व रावण वध के साथ ही राम राज्याभिषेक का सुन्दर चित्रण किया। रामलीला के अंतिम दिन रावण वध के साथ ही भगवान राम अपनी पत्नि सीता, लक्ष्मण, हनुमान, विभिषण, सुग्रीव, मेघनाथ सहित अन्य के साथ अयोध्या पहुंचे। जहां भगवान राम व माता सीता का राज्याभिषेक हुआ। राज्याभिषेक में सुन्दर झांकी के दोरान उपस्थित ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की, साथ ही मंगल गीत गाए। अंतिम दिन राम का अभिनय भगवती प्रसाद कारपेंटर, लक्ष्मण भरत कारपेंटर, सीता गोतम शर्मा, रावण कमलेश शर्मा, मेघनाथ विजय शर्मा, विभिषण हरिश शर्मा, जामवंत आदित्य सेन, अंगद मयंक शर्मा, कुम्भकरण चन्द्र प्रकाश मोदी, मंदोदरी सकुर डांसर, सुग्रीव पंकज मोड, भरत कमलेश राठोर, शत्रुघ्न मुकेश जैन, मंत्री भरत कनेरिया, बंटी शर्मा, मेकअप आर्टिस्ट प्रकाश सेन, कवि का पंडित मदनलाल शर्मा व सेवा निवृत्त पोस्ट मेन जगदीशचंद्र शर्मा ने किया। अतिथि वनकर्मी विजय राठोर व समाजसेवी विकास शर्मा सहित बड़ी संख्या में गांव नलखेड़ा सहित आसपास के महिला पुरूष उपस्थित थे। अंत में सभी कलाकारों का पुर्व नगर परिषद मनासा के पार्षद पंकज पोरवाल व आलोक स्टोन द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।