प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-भारत माता चौराहे नीमच पर मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि

  नीमच

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  June 14, 2025, 5:34 pm

नीमच। गुजरात के अहमदाबाद में हाल ही में हुई दुखद विमान दुर्घटना में असमय मृत 241 यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार शाम आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के प्रमुख भारत माता चौराहे पर आयोजित किया गया जहां कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रख मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। विमान में सवार 241 लोगों की जान जाने से सैकड़ों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस भारी क्षति पर शोक व्यक्त करते हुए आप' पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि पूरे देश का एक गहरा जख्म है। श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोगों ने हाथ जोड़कर ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।इस अवसर पर ‘आप’ के नवीन अग्रवाल ने कहा कि इस दुखद समय में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। पार्टी की ओर से हादसे की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की गई ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। एवं जवाबदारी तय की जा सके। इस अवसर पर आप के प्रदेश प्रवक्ता अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार पंवार, पेंशनर संघ के बालचंद वर्मा, उदयलाल अग्रवाल, निलेश पंवार, जाबिर हुसैन, रामलाल एवं अन्य साथिगण उपस्थित रहे।