प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-किया जाएगा सकल लक्षकार( लखेरा) पंच रामपुरा द्वारा चैना माता कुशला माता उत्सव का आयोजन

  रामपुरा

  तरुण कीमती

  June 13, 2025, 5:29 pm

रामपुरा। सकल लक्षकार( लखेरा) पंच रामपुरा द्वारा आगामी 17 एवं 18 जून 2025 को चैना माता कुशला माता उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 36वां मातेश्वरी महोत्सव के दौरान दिनांक 17 जून मंगलवार को मैना खाली से ठाकुरजी का चल समारोह शाम 5 बजे निकाला जाएगा। जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरता हुआ नाका नंबर दो स्थित चैन माता कुशला माता मंदिर परिसर पर पहुंचेगा तत्पश्चात रात्रि 8 बजे इसी परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 18 जून 2025 बुधवार को एक चल समारोह प्रातः9 बजे निकलेगा तथा दोपहर एक बजे तुलसी विवाह का आयोजन रखा गया है साथ ही महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया है। इस समारोह में नीमच मंदसौर जिले के अतिरिक्त राजस्थान से भी बड़ी संख्या में स्वधर्मी बंधुओं के आने की संभावना है।