प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-किया जाएगा सकल लक्षकार( लखेरा) पंच रामपुरा द्वारा चैना माता कुशला माता उत्सव का आयोजन

  रामपुरा

  तरुण कीमती

  June 13, 2025, 5:29 pm

रामपुरा। सकल लक्षकार( लखेरा) पंच रामपुरा द्वारा आगामी 17 एवं 18 जून 2025 को चैना माता कुशला माता उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 36वां मातेश्वरी महोत्सव के दौरान दिनांक 17 जून मंगलवार को मैना खाली से ठाकुरजी का चल समारोह शाम 5 बजे निकाला जाएगा। जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरता हुआ नाका नंबर दो स्थित चैन माता कुशला माता मंदिर परिसर पर पहुंचेगा तत्पश्चात रात्रि 8 बजे इसी परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 18 जून 2025 बुधवार को एक चल समारोह प्रातः9 बजे निकलेगा तथा दोपहर एक बजे तुलसी विवाह का आयोजन रखा गया है साथ ही महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया है। इस समारोह में नीमच मंदसौर जिले के अतिरिक्त राजस्थान से भी बड़ी संख्या में स्वधर्मी बंधुओं के आने की संभावना है।