प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-नगर में हुआ भव्य रात्री क्रिकेट खेल का आयोजन

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  June 14, 2025, 5:36 pm

रामपुरा। नगर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान जिसे बड़ा ग्राउंड के नाम से भी जाना जाता है। वहां पर बुलंदी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में रामपुरा में आरपीएल रात्री क्रिकेट खेल का आयोजन बीती 6 तारीख से 10 तारीख तक खेला गया। क्रिकेट खेल के इस आयोजन में खिलाड़ियों को नीलामी के माध्यम से खरीदा गया लगभग 12 टीमों ने हिस्सा लिया सभी टीमों के द्वारा काफी अच्छा प्रदर्शन किया गया।

आयोजन में पटेल श्री 11 बैसला एवं श्री देव 11 रावली कुड़ी के द्वारा अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई। वहीं पटेल श्री 11 बैसला ने फाइनल मे श्री देव 11 रावली कुड़ी को हराकर ट्रॉफी अपनी झोली में डाल ली। इस प्रतियोगिता में प्रथम इनाम पचास हजार तथा द्वितीय इनाम पच्चीस हजार रखा गया था।