प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर- द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा अमरनाथ की भव्य झांकी एवं शिव प्रदर्शिनी का किया आयोजन

  रामपुरा

  मनीष चांदना

  February 28, 2025, 9:52 am

रामपुरा। प्रतिवर्षानुसार ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय रामपुरा सेवाकेंद्र पर बाबा अमरनाथ, द्वादश ज्योतिर्लिंग की भव्य झांकी एवं शिवप्रदर्शिनी का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात सेकड़ो श्रद्धालुओ ने पधारकर शिवप्रदर्शिनी का लाभ लिया ब्रह्माकुमारी योगिता दीदी ने आगंतुक श्रद्धालुओ को चित्र प्रदर्शिनी समझाई एवं कहा की आज के समय मे हर एक व्यक्ति को सुख शांति प्राप्त करने हेतु आध्यात्मिक ज्ञान की आवश्यक्तता है। एवं प्रतिदिन आकर इस ज्ञान को समझने के लिए प्रेरित किया गया तत्पश्चात सभी को प्रसादी भी वितरण की गई।