प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 12से 14 फिट लंबे मगरमच्छ का किया सफल रेस्क्यू

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 2, 2025, 3:58 pm

मनासा। दिनांक 01/02/ 2025 रात्री 9:00 बजे वनविभाग उपवनमण्डलधिकारी मनासा दशरथ अखंड को ग्राम हाड़ी पिपलिया डेरा नम्बर 1 में रहवासी क्षेत्र में मगर की सूचना मिली। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए रेस्क्यू टीम मनासा को मौके के लिए रवाना किया। रेस्क्यू टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 12-14 फिट लंबा एवम 2 क्विंटल वजनी मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया। मगरमच्छ पूर्णतः स्वस्थ था जिसे गांधीसागर जलाशय में छोड़ा गया।  रेस्क्यू कार्य मे महेश पाटीदार बीट प्रभारी मनासा एवं रावतपुरा  एवं शासकीय वाहन उड़नदस्ता चालक प्रेम सिंह गौड़ एवं डायल 100 मनासा का विशेष योगदान रहा।