प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-कुकडेश्वर नगर परिषद को मिला स्वच्छता ही सेवा का पुरूस्कार,भोपाल में मिशन संचालक व उप मिशन संचालक ने किया सीएमओ को पुरूस्कृत 

  कुकड़ेश्वर

  दशरथ नागदा

  January 25, 2025, 5:06 pm

कुकडेश्वर। भारत सरकार द्वारा 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ”स्वच्छता की सेवा अभियान“ चलाया गया। इसमें नगर परिषद कुकडेश्वर ने उत्कृष्ट कार्य किया। इस पर नगर परिषद को स्वच्छता ही सेवा 2024 पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। 24 जनवरी 2025 को भोपाल संचालनालय में मिशन संचालक अक्षय तेम्रवाल (आईएएस) और उप मिशन संचालक हिमांशु सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार को उक्त पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वच्छता नोडल एश्वर्य नागदा भी उपस्थित थे। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत भारत सरकार एवं पीआईयू उज्जैन द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक  ”स्वच्छता की सेवा अभियान“ अंतर्गत मोहल्ला सभा, सुख गीला कचरा सेग्रीगेशन, वेस्ट टू बेस्ट, स्कूलों की सहभागीता के साथ कई आयोजन होना थे। इस पर अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेन्द्र पटवा, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा और मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने पार्षदो और स्वच्छता शाखा के साथ योजना बनाई। उक्त अभियान के तहत जमीनी स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया। तीन वार्डो का जोन बनाकर वहां के पार्षदों के साथ हर वार्ड में मोहल्ला सभा का आयोजन किया। इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर, कचरा सेग्रीगेशन, मलासुर अभियान, स्वच्छ वाटर बॉडी आदि की जानकारी दी। वहीं नगर परिषद ने स्कूलों का भी सहयोग  लिया। स्कूल संचालकों की बैठक लेकर 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ”स्वच्छता की सेवा अभियान“ की रूपरेखा बताई। स्कूलों का एक व्हाट्स ग्रुप भी बनाया। उक्त योजना से स्कूलों में प्रति स्पर्धा बन गई। किसी स्कूल ने मानव श्रृंखला बनाई तो किसी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया। तो किसी ने वेस्ट से बेस्ट मॉडल से पूरा स्कूल सजा दिया।  स्वच्छता ही सेवा 2024 पुरूस्कार मिलने में स्कूल की अहम भूमिका रही। साथ ही नगर के पत्रकारगणों का भी मुख्य सहयोग रहा।  मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने बताया स्वच्छता शाखा की मेहनत, नागरिकों के जुडाव और स्कूलों की सहभागीता एवं नगर के सभी पत्रकारगणों द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान को प्रसारित किया गया।  स्वच्छता ही सेवा 2024 पुरूस्कार मिला है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में कुकडेश्वर वाटर प्लस के लिए आवेदन किया है। हम नगर को नम्बर वन बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। स्वच्छता नोडल ऐश्वर्य नागदा ने बताया अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीएमओं सर सहित निकाय द्वारा दारोगा उमेश आदिवाल, सफाई जमादार आशीष, पवन, रामचरण, समस्त सफाई मित्र,जयराम,रवि,पिंटू एवं नगर कुकडेश्वर के सभी स्कूलो के सहयोग से स्वच्छता ही सेवा गतिविधियां आयोजित की गई थी साथ ही नगर के पत्रकारगणों द्वारा विशेष सहयोग से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर नगर परिषद कुकडेश्वर को सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए सभी का कोटि कोटि धन्यवाद एवं आभार।