प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  April 18, 2025, 10:06 pm

रामपुरा। नगर के समीप ग्राम जन्नौद के पास नजदीक अल्टोकार व आटोरिक्शा के बीच भिड़न्त होने से दो मृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा निवासी शेख शाहिद पिता शरीफ अपनी पत्नी के साथ मनासा की ओर से रामपुरा आ रहे थे। वही रामपुरा से हुजैफा घडीवाला अल्टो कार से रामपुरा से नीमच की और जा रहे थे। रास्ते में ग्राम जन्नौद के समीप दरगाह के समीप अल्टोकार व रिक्शा की टक्कर होने से रिक्शा में सवार दोनों को शासकीय अस्पताल  ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित किया। मौके पर पुलिस पहुंची मर्ग कायम कर विवेचना में लिया।