प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

  भानपुरा

  लोकेश कुमार जांगडे

  April 15, 2025, 4:30 pm

गरोठ। डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आज म. प्र. जन अभियान परिषद द्वारा श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ में व्याक्यान कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति गरोठ नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश सेठिया, भाजपा गरोठ मण्डल अध्यक्ष गोकुलसिंह चौहान, एस एन उदिया कॉलेज एनएसएस प्रोफेसर डॉ बैरागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात डॉ.भीमराव अंबेडकरजी को माल्यार्पण कर पुजा की जिसके पश्चात अथितियो का स्वागत किया गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष  राजेश सेठिया द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षा संविधान गठन में उनका योगदान एवं दलित पिछड़े वर्गो के लिए किये गये कार्यो पर जानकारी दी। भाजपा गरोठ मण्डल अध्यक्ष गोकुलसिंह चौहान द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकरजी द्वारा भारतीय संविधान में उनके योगदान एवं उनके द्वारा भारतीय प्रशासन में किए गये कार्य तथा आरक्षण के संबंध में बताया। एसएन उदिया कॉलेज के एनएसएस प्रोफेसर डॉ.बैरागी द्वारा उनके जीवन परिचय देते हए शिक्षा के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम का संचालन राजबहादूरसिंह सिसोदिया द्वारा किया गया एवं उदय धाकड़ द्वारा सभी का आभार व्यक्त का गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्था से नन्दकिशोर प्रजापति, उदय धाकड़, चौथमल रांगोठा परामर्श दाता राजबहादूरसिंह सिसोदिया, रघुवीरसिंह सोलंकी हैमन्त पाण्डे, प्रियंका मांदलिया, एवं प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्रा मौजूद थे।