प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर समाचार पत्र बांटने वाली युवती का किया सम्मान

  गांधीसागर

  पूरण माटा

  March 9, 2025, 8:57 am

गांधीसागर। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम पंचायत गाँधीसागर एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने महिला दिवस मनाया। जिसमें अतिथी भाजपा कार्यकर्ता पंकज क्षौत्रिय, खुदीराम विश्वास, शंशाक व्यास एवं सरपंच मनीष परिहार थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा चम्बल माता प्रतिमा पर पुष्पहारों तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके अपरांत समाचार पत्र बांटने वाली युवती सपना सिरोठिया का ग्राम पंचायत की तरफ से पुष्पहार एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।  साथ ही उपस्थित महिलाओ ने गंगा माता की आरती की इस अवसर पर राहुल रत्नावत दिनेश शर्मा जगदीश गुर्जर विशाल परदेशी आदि उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन पूरन माटा ने किया।