प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर समाचार पत्र बांटने वाली युवती का किया सम्मान

  गांधीसागर

  पूरण माटा

  March 9, 2025, 8:57 am

गांधीसागर। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम पंचायत गाँधीसागर एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने महिला दिवस मनाया। जिसमें अतिथी भाजपा कार्यकर्ता पंकज क्षौत्रिय, खुदीराम विश्वास, शंशाक व्यास एवं सरपंच मनीष परिहार थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा चम्बल माता प्रतिमा पर पुष्पहारों तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके अपरांत समाचार पत्र बांटने वाली युवती सपना सिरोठिया का ग्राम पंचायत की तरफ से पुष्पहार एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।  साथ ही उपस्थित महिलाओ ने गंगा माता की आरती की इस अवसर पर राहुल रत्नावत दिनेश शर्मा जगदीश गुर्जर विशाल परदेशी आदि उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन पूरन माटा ने किया।