प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर समाचार पत्र बांटने वाली युवती का किया सम्मान

  गांधीसागर

  पूरण माटा

  March 9, 2025, 8:57 am

गांधीसागर। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम पंचायत गाँधीसागर एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने महिला दिवस मनाया। जिसमें अतिथी भाजपा कार्यकर्ता पंकज क्षौत्रिय, खुदीराम विश्वास, शंशाक व्यास एवं सरपंच मनीष परिहार थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा चम्बल माता प्रतिमा पर पुष्पहारों तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके अपरांत समाचार पत्र बांटने वाली युवती सपना सिरोठिया का ग्राम पंचायत की तरफ से पुष्पहार एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।  साथ ही उपस्थित महिलाओ ने गंगा माता की आरती की इस अवसर पर राहुल रत्नावत दिनेश शर्मा जगदीश गुर्जर विशाल परदेशी आदि उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन पूरन माटा ने किया।