प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-सीएमसीलडीपी कक्षा अंतर्गत जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  भानपुरा

  लोकेश कुमार जांगडे

  April 13, 2025, 4:11 pm

भानपुरा। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम कक्षा के दौरान मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान(30 मार्च से 30 जून) के अंतर्गत कक्षा में बी.एस. डब्लु व एम.एस. डब्लु. के छात्र छात्राओं द्वारा मेहंदी रचाकर जल को सरक्षित करने का संदेश दिया। साथ ही सी.एम.राइस विद्यालय परिसर में लगभग दो दर्शक पुराना जर्जर पड़ा हेड पंप की साफ सफाई कर सोख्ता गड्ढे का निर्माण किया।

हेड पंप के आसपास की साफ सफाई कर कचरे को इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया गया  ततपश्चात जल को बचाने हेतु सभी ने जल संरक्षण की शपथ ली।कार्यक्रम के दौरान विकासखंड भानपुरा के परामर्शदाता शिवाजी बंबोरिया, अनिल कुमार बागड़ी, लोकेश कुमार जांगड़े, जगदीश मिश्रा, ललित प्रजापति व समस्त छात्र-छात्रा आदि उपस्थित रहे।