प्रमुख खबरे
खबर-नवीन शैक्षणिक सत्र से शुरू हो रहे हैं रोजगारोन्मुखी AEDP पाठ्यक्रम खबर-जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पातोश्‍या की बावड़ी पर सफाई अभियान चलाकर की साफ़ सफाई  खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् विकास खण्ड गरोठ में आदि गुरु शंकराचार्यजी व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन खबर-आदि गुरु शंकराचार्य जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन खबर-रामपुरा ब्रांच को मिला प्रथम स्थान, ब्रांच ओनर अभिषेक गुप्ता ने किया पूरे भारत में नाम रोशन

खबर-सीएमसीलडीपी कक्षा अंतर्गत जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  भानपुरा

  लोकेश कुमार जांगडे

  April 13, 2025, 4:11 pm

भानपुरा। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम कक्षा के दौरान मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान(30 मार्च से 30 जून) के अंतर्गत कक्षा में बी.एस. डब्लु व एम.एस. डब्लु. के छात्र छात्राओं द्वारा मेहंदी रचाकर जल को सरक्षित करने का संदेश दिया। साथ ही सी.एम.राइस विद्यालय परिसर में लगभग दो दर्शक पुराना जर्जर पड़ा हेड पंप की साफ सफाई कर सोख्ता गड्ढे का निर्माण किया।

हेड पंप के आसपास की साफ सफाई कर कचरे को इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया गया  ततपश्चात जल को बचाने हेतु सभी ने जल संरक्षण की शपथ ली।कार्यक्रम के दौरान विकासखंड भानपुरा के परामर्शदाता शिवाजी बंबोरिया, अनिल कुमार बागड़ी, लोकेश कुमार जांगड़े, जगदीश मिश्रा, ललित प्रजापति व समस्त छात्र-छात्रा आदि उपस्थित रहे।