प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-क्षेत्र में विकास और स्वच्छता का नया अध्याय लिखा जाए

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  January 18, 2025, 4:22 pm

मनासा। प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने पंचायत स्तर पर कचरा संग्रहण की पहल की, 30 पंचायतों में मिनी ट्रैक्टर ट्राली स्वीकृत की। इस अवसर पर विधायक महोदय ने कहा हमारे क्षेत्र की हर पंचायत स्वच्छता में अग्रणी बने यह मेरा संकल्प है। स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के लिए यह पहल एक नई दिशा में कदम है। क्षेत्रवासियों ने प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के साथ विधायक महोदय अनिरुद्ध माधव मारू का आभार व्यक्त करते हुए उनके दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की। मां भगवती का आशीर्वाद विधायक पर सदैव बना रहे और उनके प्रयास से क्षेत्र में विकास और स्वच्छता का नया अध्याय लिखा जाए।