प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-क्षेत्र में विकास और स्वच्छता का नया अध्याय लिखा जाए

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  January 18, 2025, 4:22 pm

मनासा। प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने पंचायत स्तर पर कचरा संग्रहण की पहल की, 30 पंचायतों में मिनी ट्रैक्टर ट्राली स्वीकृत की। इस अवसर पर विधायक महोदय ने कहा हमारे क्षेत्र की हर पंचायत स्वच्छता में अग्रणी बने यह मेरा संकल्प है। स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के लिए यह पहल एक नई दिशा में कदम है। क्षेत्रवासियों ने प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के साथ विधायक महोदय अनिरुद्ध माधव मारू का आभार व्यक्त करते हुए उनके दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की। मां भगवती का आशीर्वाद विधायक पर सदैव बना रहे और उनके प्रयास से क्षेत्र में विकास और स्वच्छता का नया अध्याय लिखा जाए।