प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

सांसद खेल महोत्सव का समस्त छात्र-छात्रा ने खेल महोत्सव का लिया खूब आनंद

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  April 18, 2023, 6:43 pm

रामपुरा- आज दिनांक 18 अप्रैल 2018 2023 को ग्राम पंचायत बैंसला मे आयोजित संकुल स्तरीय, सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ बैसला बस स्टैंड से भाजपा रामपुरा मण्डल अध्यक्ष गोपाल  गुर्जर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गोपाल  पंजाबी सांसद प्रतिनिधि विजय दानगढ, अजय विश्वास जोशी, महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि घनश्याम  पाटीदार, जनपद सदस्य प्रतिनिधि देवीलाल रावत, वरिष्ठ कार्यकर्ता लोकेश  पवार किसान मोर्चा अध्यक्ष राकेश  दायमा विनोद रावत गोकुल सिंह, विनोद धनोतिया के द्वारा हरी झंडी दिखाकर उपस्थित समस्त 8 पंचायतों के समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गण और समस्त विद्यालयों से पधारे हमारे प्रतिभागी छात्र छात्राओं की मैराथन का शुभारंभ किया तत्पश्चात ढोल नगाड़ों के साथ रैली के माध्यम से समस्त प्रतिभागी खेल ग्राउंड में पहुंचे और निबंध खेलों में हिस्सा लिया साथी गोपाल  गुर्जर ने सांसद महोदय की इस महत्वाकांक्षी खेल महोत्सव के बारे में जानकारी दी और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर उपस्थित समस्त शिक्षक गण आसपास की पंचायतों से पधारे  सरपंच अमर रावत, विक्रम दायमा, अशोक गुर्जर संगीता अहीरवाल एव साथी और समस्त छात्र-छात्रा सभी ने सांसद खेल महोत्सव का खूब आनंद लिया।