प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-विधायक कार्यालय में भव्य स्वागत और सम्मान किया गया,पढ़े शब्बीर बोहरा रिपोर्ट

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 19, 2025, 7:25 am

मनासा। विधानसभा के होनहार एथलीट अमितसिंह और गजेंद्रसिंह ने नेशनल एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर विधायक कार्यालय में भव्य स्वागत और सम्मान किया गया  आपकी इस उपलब्धि हर पूरे क्षेत्र को गर्व है।