प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-युवा दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

  रामपुरा

  मनीष चांदना

  January 13, 2025, 8:25 am

रामपुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई रामपुरा द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जो कि लालबाग से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए दशहरा मैदान पहुंची जहां परिषद गीत लेकर माधव सोनी ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्य समिति सदस्य स्नेह सारणा नगर अध्यक्ष महेश चांदना नगर मंत्री मनन माहेश्वरी मंचासिन थेl कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष अमित दायमा जिला SFD प्रमुख माधव सोनी जिला SFS प्रमुख हेमंत राठौर सह मंत्री तुषार सोनी एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।