कुकड़ेश्वर। मध्य प्रदेश शासन द्वारा 18 से 28 दिसंबर तक जन कल्याण पर्व का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी विभाग अपने-अपने कार्य में लगे हुए हैं। शिक्षा विभाग भी इसी तारतम्य में करियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन कर रहा है। जिसके तहत मुख्य संयोजक प्रलय उपाध्याय के मार्गदर्शन में दिनांक 19 दिसंबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक कुकडेश्वर परिसर में केरियर काउंसलिंग का अभिनव आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा दसवीं तथा कक्षा 12 वीं की छात्राओं ने सहभागिता की। जिसमें मुख्य संयोजक प्रलय उपाध्यक्ष तथा राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त काउंसलर तन्मय शर्मा ने छात्राओं को कैरियर योजना कौशल आधारित रोजगार के महत्व ,उच्च शिक्षा के विकल्प विदेश में पढ़ाई के लिए आवश्यक प्रक्रिया प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उद्यमिता के बारे में संवाद ,उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता की विकल्प स्थानीय रोजगार के अवसर पर मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी ललित मालवीय तथा प्राचार्य दिनेश राठौर उपस्थित रहे।