गाँधीसागर। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से उज्जैन पधारे मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देवजी की उपस्थिति मे मध्य प्रदेश राज्य समिति के राज्य प्रभारी राजेंद्र आर्य,कृष्ण योगेन्द्र रघुवंशी, प्रेम पुनिया की अनुशंसा पर मंदसौर जिला पतंजलि योग समिति का जिला प्रभारी पद पर गाँधीसागर योग शिक्षक मनीष परिहार को नियुक्त किया गया। जिसका उज्जैन में स्वामी परमार्थदेव द्वारा मनीष परिहार का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । अपनी नियुक्ति पर योग शिक्षक परिहार ने कहा कि योग धर्म से राजधर्म राष्ट्र धर्म युग धर्म, विश्व धर्म का अनुष्ठान है योग करना और करना आत्म कल्याण से विश्व कल्याण के लिए अपनी ऋषि परंपरा सनातन वैदिक परंपरा है।
जिसका पालन करते हुए योग की धारा को स्वामी रामदेव जी की संकल्प को जन जन तक पहुंचाने सहयोगी बनकर आगे बढ़ाना योग धर्म, युगधर्म राष्ट्र धर्म हैं पतंजलि योग समिति के कोमल चंद नामदेव, रमेश चंद्र सोनी,दिनेश शर्मा,पूरण माटा हीरालाल रावत,विपुल गुप्ता,धीरज झाला,पीयूष गुप्ता,कमल माली सहित योग साधकों ने इन्हे बधाई दी है। विदित रहे कि योग शिक्षक विगत 12 वर्षो से गाँधीसागर सहित अन्य नजदीकी ग्रामीण क्षेत्रों मे निःशुल्क योगाभ्यास करवा रहे है तथा समय समय पर इन्हे मंदसौर जिला योग एशोसिएसन जिला सचिव,पतंजलि जिला युवा मिडिया प्रभारी , तहसील प्रभारी जैसे पदों पर अपना दायित्व निभा चुके है। साथ ही स्वामी रामदेवजी के द्वारा पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में परिहार द्वारा प्राप्त किया गया है।