logo

खबर-लायंस क्लब मनासा का 148 वा नेत्रदान

मनासा। नेत्रदान मृत्यु के बाद मृत्युंजय बनने का अनमोल वरदान हैं। नगर के प्रतिष्ठित वस्त्र व्यवसायी फर्म घासीलाल फूलचंद गांधी से जयंत कुमार, अजित कुमार, वीरेंद्र कुमार के छोटे भाई एवं प्रदीप कुमार के बड़े भाई, स्व. सूरजमल गांधी के सुपुत्र एवं प्रणय गांधी के पूज्य पिताजी श्री अशोक जी गांधी का दुखद निधन हो गया।मरणोपरांत नेत्रदान की सहमति हुई।आपकी नेत्रदान की सहज स्वीकृति ही स्व.अशोकजी को सच्ची ओर आत्म संतोषप्रद श्रद्धाजंलि है। गोमाबाई नीमच के सहयोग से डॉ कमलाशंकर  नागदा द्वारा नेत्र उत्सर्जित किए गए। उक्त महादान मे लायंस क्लब से एम के डे, महेश राठी, प्रकाश झंवर, डॉ अनूप व्यास, नेमीचंद पाटीदार, प्रशांत  शर्मा, अंकित सारडा, आश्विन सोनी एवं समाजसेवी गोपाल जोशी, बृजमोहन समदानी, ललित ओझा, बाबू भाई समदानी, चेतन गांधी उपस्थित रहे। 

Top