मनासा। चित्रकार मदन राठौर ग्राम खेड़ली,तहसील मनासा के निवासी होकर कला जगत के विश्वपटल पर इनका नाम दर्ज है।मदन राठौर बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।आप कवि, चित्रकार, और मूर्तिकार हैं।और गर्व की बात यह है कि आप एक किसान हैं। शासकीय नौकरी छोड़कर मदन राठौर विगत 55 वर्षों से निरंतर अपनी कला साधना में लीन हैं। वर्ष 1983 में विश्व के प्रतिष्ठित संस्थान (B B C London) ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कार्पोरेशन लंदन द्वारा आयोजित विश्वस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार जीतकर "विश्वविजेता चित्रकार"का अवार्ड प्राप्त किया।
तथा बीबीसी ने मदन राठौर और इनकी पत्नी को लंदन बुलाकर बुश हाउस में भव्य समारोह कर सम्मानित किया तथा दस दिनों तक राजकीय अतिथि के रूप में पूरे ब्रिटेन की यात्रा करवाई साथ में फ्रांस और इटली की यात्रा भी करवाई। इस योगिता में विश्व के अस्सी देशों के 1227 चित्रकारों में भाग लिया था। चित्रकार मदन राठौर 72 वर्ष की उम्र में भी चित्रकला की निरन्तर साधना साधनारत हैं। आप भारतीय परम्परागत मिनिएचर शैली में सिर्फ एक बाल की नोक से चित्र बनाने में सिध्दहस्त हैं। तथा इनकी रूरल पैंटिगस् भी बहुत लोक प्रिय हैं। भारत के बड़े बड़े शहरों में इनके चित्रों की प्रदर्शनियां लगती रहती हैं।