logo

खबर-106 लोगों का निशुल्क होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन, पढ़े शब्बीर बोहरा की रिपोर्ट

मनासा। नारायण सेवा परिवार मनासा के तत्वाधान में गोमा बाई नेत्रालय नीमच के सहयोग से स्वर्गीय श्रीमती संपत बाई सारडा एवं स्वर्गीय श्रीमती लीला देवी सारडा की स्मृति में सारडा परिवार मनासा के सौजन्य से रविवार दिनांक 8 दिसम्बर 2024 को निशुल्क शासकीय अस्पताल मनासा में नेत्र शिविर आयोजित किया गया।

जिसमें 300 के लगभग मरीजों की ओपीडी पंजीयन कराकर आंखों की जांच करवाई उसमें से 106 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इन 106 मरीजों को 10,11,12 दिसंबर 24 को निशुल्क बस द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच ले जाया जाएगा और वहा उन्हें भर्ती करवाकर उनका ऑपरेशन कराके वापस उन्हें लाया जाएगा।

साथ ही संस्था के अध्यक्ष खन्ना बाहेती ने बताया कि यह नि:शुल्क 71 वा कैंप नारायण सेवा परिवार के तत्वाधान में आयोजित हुआ है आगे भी नारायण सेवा परिवार इसी प्रकार के सामाजिक कार्य करता रहेगा। मरीजों को ओपीडी एवं ऑपरेशन के  पश्चात चश्मे दवाई भी निःशुल्क ही रहेगी।

नारायण सेवा परिवार, के अध्यक्ष खन्ना जी बाहेती अनिल सारडा, अनिल यति, राजेश सोडाणी, विजय मूंगड, ओम राव, गोविंद सोनी, नवनीत तोषनीवाल, विजय दरक, रामानुज झवर,गौरव मंत्री, विकास बसेर, अतुल पलोड एवं अन्य पूरी  नारायण सेवा की टीम एवं सारडा परिवार से रामनारायण, पुनीत एवं अन्य पूरा परिवार शिविर में मरीजों के पंजीयन एवं अन्य व्यवस्थाओं में मौजूद रहे।

Top