मनासा। नगर के प्रसिद्ध मिठाई व्यवसायी गोपाल, पुष्कर, बलराम की पूज्य माताजी एवं स्व. रामदयाल सोडानी की धर्मपत्नी श्रीमती कमलादेवी का दुखद निधन हो गया। मरणोपरांत नेत्रदान की सहमति हुई। विदित हो कि रामदयाल सोडानी का परिवार लायंस क्लब के अंधत्व निवारण कार्यक्रम में करीब 10 सालों से सहयोग करता आ रहा हे। शिविर के माध्यम से जब भी मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुआ करते थे तब सोडानी परिवार ने लायंस क्लब के माध्यम से लगातार ऑपरेशन शिविर आयोजित करवाए थे। मानव सेवा के प्रति संवेदन शीलता के चलते आपके परिवार ने नेत्रदान की सहमति प्रदान करी। गोमाबाई नीमच के सहयोग से डॉ सुनील शर्मा द्वारा नेत्र उत्सर्जित किए गए। उक्त महादान मे लायंस क्लब से रमेश मूंदड़ा, अशोक मालपानी, विष्णु सोनी, महेश राठी, प्रकाश झंवर, प्रशांत शर्मा, नितिन जैन, ललित मूंदड़ा, अंकित सारडा, आश्विन सोनी एवं समाज से गोपाल काबरा, सुभाष चौखड़ा, राजू भाई चौखड़ा, सत्तू सोडानी, शिव मूंदड़ा उपस्थित रहे।