रामपुरा। कुकड़ेश्वर के पी.एम.श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के आरोग्य लाभ हेतु आरोग्य भारती के आयाम विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य वक्ता श्री पारसजैन (कलकत्ता वाले) अध्यक्ष आरोग्यभारती-नीमच नगर का उद्बोधन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
श्री पारस जैन ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को नियमित दिनचर्या एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देने हेतु प्रेरित किया। व्यायाम का महत्व, आहार के नियम, विरुद्ध आहार की जानकारी, तनावरहित जीवन, पारिवारिक संस्कार, नागरिक अनुशासन, मोबाइल एवं इन्टरनेट का सदुपयोग आदि पर विस्तृत विवेचना की। अध्ययन का उद्देश्य केवल परिक्षा के दुष्टिकोण से नहीं वरन व्यावहारिक ज्ञान आधारित हो। आपने बताया कि महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर एकाग्रता,चिंतन, मनन परिश्रम के साथ सफलता अर्जित करना चाहिए। बालिकाओं को देवी अहिल्याबाई होलकर के व्यक्तित्व को जीवन में आत्मसात कर राष्ट्र विकास में योगदान देना चाहिए।
मंचासीन अतिथियों में विद्या भारती के पूर्णकालिन श्री मंगलसिंह चंद्रावत ने आरोग्य रहने के लिए ताजा फल एवं सब्जियों का सेवन करने एवं स्वदेशी व्यंजनों के प्रयोग पर बल दिया। अध्यापिका टीना जी शर्मा ने बालिका शिक्षा पर विचार व्यक्त किए। रोग्य भारती के जिला सचिव प्रो.आशीष कुमार सोनी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं पंच आयाम स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक अनुशासन, पर्यावरण एवं सामाजिक समरसता को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का आभार विद्यालय प्राचार्य श्री दिनेश राठौर ने माना। उक्त अवसर पर छात्राओं सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।