रामपुरा। स्वस्थ जीवन शैली दिनचर्या, व्यायाम का महत्व, आहार के नियम, विरुद्ध आहार की जानकारी, व्यसन से दूरी, तनावरहित जीवन, पारिवारिक संस्कार, नागरिक अनुशासन, मोबाइल एवं इन्टरनेट का सदुपयोग होना चाहिए। उक्त बात नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सभागार में विद्यार्थियों के आरोग्य लाभ हेतु आरोग्य भारती के आयाम विद्यालय स्वास्थ्य अंतर्गत मुख्य वक्ता डॉ.आशीष जोशी (उषा चिकित्सालय नीमच ) ने अपने उद्बोधन में कही। डॉ.जोशी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को नियमित दिनचर्या एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।कार्यक्रम का संचालन प्रो. आशीष कुमार सोनी ने किया एवं आभार विजय शर्मा सचिव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामपुरा ने माना। उक्त अवसर पर विद्यालय परिवार सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।