logo

खबर-कुकडेश्वर में रविवार को विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का होगा आयोजन, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकड़ेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के पावन नगर में सेवा के लिए एक रुपये सहयोग राशि में बनी संस्था ने बड़ा रुप लेकर सेवा के कार्य में लगी हैं। नगर की सेवार्पण सेवा न्यास अपने नाम के अनुरूप जनता की सेवा की प्रर्याय बन रही है। इसी कड़ी में सेवार्पण सेवा  न्यास द्वारा विशाल निशुल्क नेत्र शिविर 11 फरवरी 2024 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक नेत्र शिविर का आयोजन गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति के तत्वाधान में  भगवान महावीर  शासकीय प्राथमिक अस्पताल कुकडेश्वर में आयोजित किया जा रहा है।उक्त जानकारी सेवार्पण सेवा न्यास के शिवनारायण आचार्य,शांतिलाल जोशी, ओम प्रकाश शर्मा, आर एल चौधरी विद्युत, जुगल किशोर व्यास, मधुसूदन आचार्य, प्रहलाद जोशी, भंवरलाल निम्बोदीया, मुन्नालाल बारीवाला, नंदकिशोर मालवीय,सुधीर पटवा एडवोकेट, तेजकरण सोनी ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि शिविर में अधिकाधिक संख्या में पंहुच कर नेत्र शिविर का लाभ उठावें रविवार को शिविर स्थल पर प्रातः से पंजीयन कार्य प्रारंभ होगा।

Top