कुकडेश्वर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर परिषद द्वारा सामुहिक योगा का आयोजन नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकडेश्वर में प्रातः 06:00 बजे योग दिवस कार्यक्रम रखा गया जिसका विधीवत शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित और पुजा वंदन कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार,नप उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, प्रभारी प्राचार्य ललित मालवीय व अन्य अतिथियों ने कर योगा कार्यक्रम शुभारंभ किया जिसमें उपस्थित न.पा. के पार्षद,स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षीका और छात्राओं ने सामुहिक योगा किया उक्त अवसर पर योग करने के फायदे और नियमित सुर्य नमस्कार के शारीरिक और आध्यात्मिक फायदे के बारे में योगाचार्य ने विस्तार से बताया इसी के साथ मोन साधना को भी योग का हिस्सा बता कर मोन रहने से मानसिक शांति मिलती हैं और ऊर्जा प्राप्त होती हैं नित्य प्रति व्यक्ति को एक घंटे मोन और सुर्य नमस्कार के साथ योग के कई आसनों के बारे में बताया गया अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।