प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का हुआ आयोजन किया

  गांधीसागर

  पूरण माटा

  January 13, 2025, 10:24 am

गांधीसागर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गाँधीसागर के सभी स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया इस मौके पर पतंजलि योग समिति मंदसौर जिला प्रभारी एवं योग शिक्षक मनीष परिहार के द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल गाँधीसागर नम्बर तीन  में योगाभ्यास करवाया और उपस्थित स्कूल स्टॉफ एवं विधार्थियों को भी योगाभ्यास करवाया। 12 जनवरी को मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।

इस अवसर मनीष परिहार, नर्सिंग आफीसर माला सूर्यवंशी, अथर्व परिहार विराट परिहार प्रदीप खोखर बाल योग साधक दिलकुश गुर्जर तथा रणबीर गुर्जर ने योगाभ्यास किया और विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के कोमलचंद नामदेव, कैलाशचंद भट्ट, पूरन माटा, नवीन नकड़ा, प्रभारी प्राचार्य मुकेश वशिष्ट, शिक्षिका पदमा व्यास, फेमिदा मेहर हिरालाल रावत, जनशिक्षक कृष्णकांत गोस्वामी तथा विधालय स्टॉफ मौजूद था।