प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-शासकीय रा.वि.महाविद्यालय के 55 छात्र, छात्राओं का हिंगलाजगढ़ दुर्ग भ्रमण

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 14, 2025, 10:05 pm

मनासा। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशअनुसार कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को ऐतिहासिक धरोहर के बारे में जानकारी हो वो पुराने इतिहास के बारे में जाने इस संदर्भ में  ऐतिहासिक स्थल भ्रमण कार्यक्रम रखा गया जिसमें शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय के 55 विद्यार्थियों को जनभागीदारी अध्यक्ष अश्विन सोनी में हरी झंडी दिखाकर हिंगलाज़ दुर्ग के भ्रमण हेतु रवाना किया। इस अवसर पर प्रो. अनिल जैन सर, प्रो. सुशील मेंढ़ा प्रो.आशा पटेल प्रो.स्मिता रावत वैभव द्विवेदी अभाविप के अनिकेत झंवर, कार्तिक गुजराती मौजूद रहें।