रामपुरा। नगर में आज मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़े ही हर्षौल्लास व उमंग के साथ मनाया। मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेह वसल्लम के योमे पैदाइश जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शुक्रवार को रसूले खुदा की पैदाइश का जश्न मुस्लिम समाज ने पूरी अकीदत शानो-शौकत एवं जोशो खरोश के साथ मनाया।
ईद मिलादुन्नबी के इस मुबारक मौके पर आज सुबह आठ बजे अंजुमन स्कूल से इस्लाम जमात द्वारा शानदार जुलूस निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ मदरबाग पहुंचा जहां पर मदरसे के बच्चों ने दीनी कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
जुलूस का रास्ते भर में जगह-जगह आमजन तथा स्वयंसेवी संगठनों ने फूल बरसा कर स्वागत सम्मान किया। अंत में मदरबाग में सहभोज लंगर का कार्यक्रम संपन्न हुआ।