रामपुरा। आज नगर में ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षौल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। रमजान के 30 रोज रखने के बाद कल रात्रि में चांद दिखने के बाद बाजारों में रौनक बढ़ गई थी। सुबह लाला तलाई मेला ग्राउंड में स्थित ईदगाह में 9 बजे शहर काजी शराफत हुसैन की मौजूदगी में नवाज अदा की गई। उसके बाद नाका नंबर दो पर मनासा रोड पर सभी मुस्लिम समाज के लोग एक जुलूस के रूप में एकत्रित होकर निकले। बादीपुरा स्थित अंजुमन सदर व कमेटी के पदाधिकारियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया बाद कुशालपुरा लालबाग होते हुए छोटे बाजार होकर मदारबाग जलसा पहुंचा। वहां पर छोटी खंदार पंचायत के द्वारा शेर काजी व इस्लाम जमात के पदाधिकारी का इस्तकबाल किया गया। छोटी खंदार पंचायत के सदर शेख इब्राहिम व आबिद अली सैयद ने इस्तकबाल किया व रामपुरा.की अवाम को मुबारकबाद दी प्रशासन का भी शुक्रिया अदा किया। बाद मदरबाग में इस्लाम जमात के सेक्रेटरी रईस बाबर द्वारा जलसे का समापन किया।