रामपुरा। पूज्य महासती अक्षय ज्योति जी म. सा. आदि ठाणा के सानिध्य में दिनांक 23 फरवरी 2025 रविवार को धार मध्य प्रदेश में स्थित भक्तांबर तीर्थ पर मुमुक्षु बहन मेघा राठौर की दीक्षा संपन्न होगी। दीक्षा के पूर्व मुमुक्षु बहन मेघा राठौर का वर घोड़ा( शोभायात्रा )रामपुरा नगर में जैन श्रीसंघ द्वारा निकाली गई। सिंघाड़ा गली स्थित श्री शांतिनाथ जैन मंदिर से प्रारंभ हुई उक्त यात्रा नगर के बड़ा बाजार,सूरज घाट,महावीर बाजार,धान मंडी होकर श्रीसुभाष नाथ जैन मंदिर परिसर पहुंची।
इस दौरान मुमुक्षु बहन का जगह-जगह बहुमान किया गया तथा उनके द्वारा वर्षीदान भी किया गया। इस अवसर पर पुरुष वर्ग श्वेत तथा महिलाएं लाल एवं केसरिया वस्त्र में जुलूस में दिखाई दे रही थी। कार्यक्रम का समापन जैन मंदिर परिसर में स्वधर्मीबंधुओं के सामूहिक स्वामी वात्सल्य के साथ संपन्न हुआ।