मनासा। पश्चिमी मध्य प्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश निर्वाचन के परिणामों की घोषणा मनासा में हुई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव जी मारू, युवा संगठन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक इनानी मुख्य निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन मुंगड़, प्रदेश सभा, प्रदेश महिला संगठन पदाधिकारी नीमच जिले के सभी युवा साथियों की उपस्थिति में संपन्न हुए। माहेश्वरी युवा संगठन नीमच जिलाध्यक्ष मोहित सारडा ने बताया आज नीमच के मनासा में अखिल भारतीय युवा संगठन से अविनाश अजमेरा को पर्यवेक्षक के रूप में भेजा गया उनके समक्ष निर्वाचन अधिकारी द्वारा मनासा निवासी अंकित सारडा को प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र सोपा गया। सभी पद पर नियुक्त हुए पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई अन्त में कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि एवं युवा साथियों का आभार नीमच जिला सचिव सूचित सोनी द्वारा किया गया मंच का सफल संचालन नवयुवक मंडल सचिव सुलेख बाहेती द्वारा किया गया।