मनासा। विजयवर्गीय(वैश्य) समाज महिला मंडल मनासा की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव 14 मार्च को विजयवर्गीय मांगलिक भवन पर सम्पन्न हुए। जिसमें महिला मंडल द्वारा सर्वानुमति से अध्यक्ष पद पर श्रीमती किरण श्याम विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष- श्रीमती लक्ष्मी गोपाल विजयवर्गीय, सचिव- श्रीमती गायत्री राकेश विजयवर्गीय, सहसचिव- श्रीमती रूपाली पुष्कर विजयवर्गीय एवं कोषाध्यक्ष हेतु श्रीमती आरती दिनेश विजयवर्गीय चुने गए। नवीन कार्यकारिणी को महिला मंडल सहित वर्तमान कार्यकारिणी ने पुष्पहार के साथ गुलाल लगाकर स्वागत के साथ बधाई दी। महिला मंडल की नव निर्वाचित कार्यकारणी ने निर्विरोध निर्वाचन पर महिला मंडल का आभार माना हे।