logo

खबर-मध्य प्रदेश पेंशनर समाज शाखा मनासा का 12 वां वार्षिक सम्मेलन एवं हुआ सम्मान समारोह

मनासा। मध्य प्रदेश पेंशनर समाज तहसील शाखा मनासा का तहसील स्तरीय 12 वां वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह दिनांक 22 दिसंबर 2024 रविवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनासा के सभागृह में आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष देवीलाल शर्मा, वरिष्ठ संरक्षक डॉ. पूरन सहगल, कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र कुमावत, उपाध्यक्ष बापूलाल रावत, सहसचिव मनोहरलाल मकवाना तथा महिला सचिव शांता ओझा ने बताया है कि प्रतिवर्ष अनुसार उक्त सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाकर संगठन के आजीवन सदस्यों जिन्होंने 75 बसंत पूर्ण कर लिए हैं उनका शाल एवं श्रीफल द्वारा सम्मान किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि- डी .पी. दुबे प्रांता अध्यक्ष मध्य प्रदेश भारत पेंशनर समाज एवं एमपी सिंह परिहार प्रांता अध्यक्ष  पुलिस पेंशनर संघ रहेगे। विशेष अतिथि सुरेंद्र कुमार अस्थापक प्रांतीय महासचिव, सीके बिश्नोई प्रांतीय महासचिव, राधेश्याम टेलर प्रांतीय सचिव, गोपाल कृष्ण शर्मा जिला अध्यक्ष मंदसौर, एलएन चौहान जिला पेंशन अधिकारी नीमच, बृजमोहन सुरावत जिला कोषालय अधिकारी नीमच, प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा मनासा, प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मनासा रहेंगे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  जैसी .गुजेटिया जिला अध्यक्ष नीमच करेंगे। सभी अतिथि गण अपनी गतिविधियों की जानकारी देंगे तथा सम्मेलन में भविष्य की क्या योजना रहेगी इस पर विचार व्यक्त करेंगे।

Top