रामपुरा। हिंद के बादशाह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती महाराजा पूरी दुनिया में एकता का प्रतीक ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर में देखने को मिलता है। पूरी दुनिया के लोग कोई से भी धर्म समाज जाति कोई भी भाषा के बोलने वाले सभी की दुआएं मन्नत पूरी होती है। वहां पर सब समान है हिंदुस्तान में एक ही ऐसी जगह है जिसे पूरी दुनिया के लोग देखते हैं और सुनते हैं।और सबसे बड़ी मिसाल ऐसे शहंशाह पूरी दुनिया के बादशाह की दरगाह पर सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा कोर्ट में आपत्ति लगाई उसको इतिहास नहीं मालूम। वक्त के जो-जो बादशाह रहे हिंदू या मुस्लिम सब ने वहां पर अपने योगदान से कुछ ना कुछ दरगाह की शान को बढ़ाने के लिए तामीर करवाई।
हिंद के बादशाह के यहां कोई जाति गरीब अमीर समाज सब सामान है।आज इस्लाम जमात रामपुरा द्वारा जमात के पदाधिकारियों द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज की शान में बे बुनियाद समाज को बांटने हिंदू मुस्लिम एकता को समाप्त करने के लिए इस्लाम जमात रामपुरा द्वारा कोर्ट में की गई याचिका दायर के विरोध में आज रामपुरा नगर में समाज द्वारा जन आक्रोश द्वारा तहसील कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया गया।