logo

खबर-वनवासी कल्याण मध्य भारत जिला नीमच जिले की वृहद बैठक हुई संपन्न

मनासा। वनवासी कल्याण मध्य भारत जिला नीमच कि जिले की वृहद बैठक आज दिनांक 16/12/2024, सोमवार को जिला स्तर के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। जिसमें तीन वर्षीय कार्य योजना वनवासी कल्याण परिषद को 75 वर्ष 2027 में पूरे होंगे जिसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में प्रांतीय सहसंगठन मंत्री रवि गर्ग, प्रांतीय ग्राम विकास प्रमुख बृजलाल ठाकरे और कैलाश निमामा जिला संगठन मंत्री पुरुषोत्तम शर्मा का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। इसमें जिला अध्यक्ष प्रभुलाल चारण, पवन भील, देवीलाल भील, सुरेश, जिला विस्तारक संतोष राठौड़, बाबूलाल तावड़ महिला टोली में संगीता भील, राजू देवी चौहान, प्रभा बैरागी,विद्या, शांति बाई भील, पुष्पा तंवर ललिता, सांवरी आदी वनवासी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में त्रिवर्षीय कार्य योजना बनाई गई संचालन जिला सचिव राजेश कुमार वर्मा ने किया,बैठक के पश्चात सभी का सामूहिक भोजन हुआ।

Top