logo

खबर-उचेड गौशाला को फिर मिली एक नई सौगात गौशाला समिति अध्यक्ष विक्रम सिंह सोनगरा के कार्यकाल में हो रहा है गौशाला का विकास

मनासा। तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव उचेड में स्थित श्री कृष्ण केसरिया नाथ गोसेवा जीवदया संस्थान गौशाला को गौशाला समिति द्वारा आज एक और नई सोगात दी गई। गौशाला समिति सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से संसाधनों की वजह से गौशाला में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जैसे भूसा लाना हरा चारा लाना चारागाह की भूमि पर गायों के लिए हरा चारा बोने के लिए हकाई जुताई करना गौ समाधि तक मृत्यु गौ वंश को ले जाना ऐसी कई छोटी-मोटी समस्या का सामना गौशाला समिति को करना पड़ रहा था। संसाधन नहीं होने की वजह से गौशाला में कमी देखी जा रही थी इसी कमी को दूर करने के लिए गौशाला समिति के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया तो पहले ट्रैक्टर कि व्यवस्था की गई। व गौशाला समिति के निर्णय के बाद एक सुंदर सी ट्राली बनवाईं गई जिसकी कीमत लगभग एक लाख 62  हजार रु लागत से बनाई गई। अब गौशाला मे आने वाली चारा भूसा लाने में समस्याओं का सामना नही करना पड़ेगा।

Top