मनासा। डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि एवं सामाजिक समता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मनासा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीमान चेतस जी सुखाड़िया भैरू प्रसाद जी परमार (समाजसेवी) एवं नगर अध्यक्ष सुलेख बाहेती नगर मंत्री आदित्य पोरवाल मंचासीन थे।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री चेतसजी सुखाड़िया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिसमे उन्होने बताया की शिक्षा व्हाइट कॉलर जॉब के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र के उत्थान के लिए होनी चाहिए साथ ही बाबा साहब ने किस प्रकार विषम परिस्थितियों के बावजूद संविधान के निर्माण में अपना योगदान दिया।
उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। सामाजिक समरसता किसी एक के प्रयास से नहीं अपितु सभी के प्रयास से संभव हो पाएगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता नारों को दोहराने वाला कार्यकर्ता नहीं बल्कि सामाजिक समरसता के कर्मों को निष्ठा से करने वाला कार्यकर्ता है।
इस अवसर पर अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री निलेश जी सोलंकी राष्ट्रीय कार्य परिषद के सदस्य योगेश जी रघुवंशी विभाग संगठन मंत्री प्रकाश जी परमार विभाग सहयोजक हेमंत जी रावत ज़िला विध्यार्थी विस्तारक दिव्यांश जी ठाकुर एवं बड़ी संख्या में सभी विद्यार्थी गण, विद्यार्थी परिषद के सभी दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन प्रांत कार्यकारिणी सदस्य स्नेह सारडा ने किया एवं आभार नगर मंत्री आदित्य पोरवाल ने किया।