logo

खबर-भारत विकास परिषद परिवार जरूरतमंद परिवार के बच्चों के बीच बनते गर्म कपड़े और मिठाई

मनासा। क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए तमाम तरह के उपाय कर रहे हैं लेकिन मनासा क्षेत्र में कई इलाके ऐसे हैं जहां के लोग गरीबी के कारण इस ठंड में गर्म कपड़े तक नहीं खरीद पाते। परिषद परिवार प्रतिवर्ष सर्दी की शुरुआत में ही जाकर जरूरतमंद परिवार के बच्चों के बीच गर्म कपड़े और मिठाई इत्यादि बांटता हे। भारत विकास परिषद के सदस्यों ने बताया कि कई ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन परिवार के बच्चों को ना तो पहनने के लिए कपड़े होते हैं और ना ही पैर में चप्पल-जूते ऐसे क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में जाकर हमने गरीब बच्चों के लिए मुहिम छेड़ी है।इसके तहत प्रतिवर्ष हमारा समूह ऐसे जरूरतमंद बच्चों के बीच ऊनी वस्त्र मिठाई और जूते-मोजे बांटते हैं ताकि ऐसे बच्चों को भी कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके। हम भारत विकास परिषद के सदस्य हैं संपर्क, सहयोग, सेवा, संस्कार और समर्पण की भावना पर हम चलते हैं हमारा उद्देश्य स्वस्थ,समस्त एवं संस्कारित भारत का निर्माण करना है. इसी प्रेरणा से हम सेवा के कार्य करते हैं. साथ ही दूसरों से कराते हैं. और लोगों को इसके लिए प्रेरित भी करते हैं. जहां तक संभव हो नर, नारायण और दीन की सेवा करना हमारा प्रथम लक्ष्य होना चाहिए। इसी तारतम्य में दिनांक 15 दिसम्बर 24 को परिषद परिवार ने कुकडेश्वर शिशु मंदिर  में आकर शिवपुरिया एवं जन्नौद ग्राम भारती विद्या मंदिर के भैया-बहिनो के बीच पहुंचकर अपनी सेवाएं दी। वहां उपस्थित सभी बच्चों को नई स्वेटर अपने हाथों से पहनाई एवं सभी को मिठाई के पैकेट वितरित किए। उक्त आयोजन में ग्राम भारती के जिला प्रमुख मंगलसिंह चंद्रावत की भी उपस्थिति थी।उक्त आयोजन में परिषद परिवार के अध्यक्ष पंकज पोरवाल, सचिवअनुरागशर्मा, कोषाध्यक्षसुनिलसोनी,वरिष्ठसदस्यगोविंदपोरवाल,योगेंद्रलड्ढा,प्रेमसुखपाटीदार, आशीष पलोड, दीपक झवर, वरुण इंदानी, अखिलेश झवर, मनीष व्यास, निमेष दरक, आशीष काबरा, गौरव मंत्री, महेंद्र पोरवाल ने सहभागिता की।

Top