रामपुरा- नुजिवीडू सिड्स लिमिटेड कम्पनी ने नीमच जिले के गांव सलारमाला मे राजू गोरा बंजारा के खेत पर जोरदार हाई ब्रिड सरसो की फसल का प्रदर्शन किसान संगोष्ठी आयोजित किया। जिसमे कम्पनी के प्रतिनिधि आर बी मेहता ने किसानों को संबोधित करते हुए जोरदार सरसो की विशेषता बताई। जिसमे अधिक तेल की मात्रा प्रति पोधा ज्यादा फलिया कम पानी में भी अच्छी पैदावार माहू फफूंदी व पाला के प्रति सहनशील एवं आगामी खरीफ सीजन मे मक्का बॉन्ड व 1258 के बारे में भी अवगत कराया। संघोष्ठी मे रामपुरा से सावरिया खाद भंडार भी मौजूद रहे किसानों और विक्रेता बंधुओ ने जोरदार सरसो को पसन्द किया।