कुकडेश्वर- मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक ग्राहकों की सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहकर ग्राहक संतुष्ट हो ऐसा कार्य कर रही है। आपके नगर में जबसे बैंक प्रारंभ हुई है तब से अब तक ग्राहकों के हर कार्य संतोष पूर्वक किए आप के सहयोग व बैंक प्रबंधक के सहयोग से सभी कार्य संतोष पुर्वक हो रहें हैं। प्रदेश के आम उपभोक्ताओं के सहयोग से इस वर्ष बैंक ने अच्छा प्रॉफिट कमाया है। अब ग्रामीण बैंक और मजबूत होकर इंटरनेट आदि सेवा देने के लिए तैयार हैं इसी के साथ नेट बैंकिंग भी अब इस प्रांफिट के बाद प्रारंभ हो जाएगा उक्त बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षैतिय बैंक प्रबंधक विजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कुकड़ेश्वर रामपुरा मार्ग स्थित नए भवन में शिफ्टिंग के बाद बैंक कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर आम उपभोक्ता के सम्मुख कहीं उक्त अवसर पर नगर एवं आसपास के कई ग्राहक, जनप्रतिनिधि, राजनेता वरिष्ठ जन के साथ व्यापारी उपस्थित थे। कार्यक्रम अवसर पर सर्वप्रथम विधि विधान पूर्वक पंडित नरेंद्र जोशी द्वारा पूजा-अर्चना करवा कर बैंक का नए भवन में शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में क्षैत्रिय प्रमुख मनोज साहु,बैंक प्रबंधक इनायत रंगरेज,सहायक प्रबंधक रविन्द्र भाटी, कार्यालय सहायक वेद प्रकाश मीणा,अशोक प्रजापत, कार्यालय परिचालक कैलाश कछावा व जिले का स्टाप उपस्थित किया।