कुकडेश्वर। रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर नगर में राखियों का बाजार तो सज गया लेकिन इस बार बाजार बहुत मंदा दिख रहा है जहां राखी के एक दिन पहले बाजार में भ्रमण किया तो पाया कि जहां में मार्केट में भयंकर रस रहता था जहां दो दिन पहले पैर रखने की जगह नहीं मिलती वहां पर छुट पुट ग्राहकी व भीड़ दिखी व्यस्तम बाजार मुखर्जी चौक,बस स्टैंड,गणेश मंदिर चौक जहां पर मेन राखी बिकती व सदर बाजार जहां सोने चांदी व रेडिमेड वस्त्र, साड़ी, कपड़े की दुकानों पर राखी की भंयकर भीड़ भाड़ रहती वहां टू व्हीलर वाहन भी सर्राटे से दौड़ रहे हैं। सभी दुकानदार छुट पुट ग्राहकी में व्यस्त है। लेकिन बाजार में बैठे व्यापारी व राखी दुकान दारों के चेहरों पर चमक नहीं दिख रही हैं।जन चर्चा व व्यापारीयों के अनुसार घर-घर जाकर फेरी वालों द्वारा राखी हो या नारियल, किराना,जनरल मसाला आदि बेच रहे वहीं आइटम हो या किराने की वस्तु हो घर-घर फेरी के माध्यम से बेचना एवं ऑनलाइन खरीदी बिक्री से हर जगह व्यापारी का गणित ज्ञान बिगड़ रहा है। नगर के किराना, कपड़े,सोना चांदी, रेडिमेड व राखी दुकान दारों ने बताया कि जहां हमें सुबह से रात तक फुर्सत नहीं मिलती वहीं हम ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं।