logo

तीस बिस्तरो वाले अस्पताल में डाक्टर नहीं क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों का नही है इस और ध्यान

*कुकडेश्वर- नगर में तीस बिस्तरो वाले अस्पताल में डाक्टर नहीं समय पर कोई उपलब्ध नहीं रहता दुर दराज व नगर के मरीज इलाज के लिए अस्पताल आते लेकिन मायुस होकर भटकर जाते हैं नगर का  का महावीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कई दिनों से डाक्टर विहीन हो कर अपनी दुर्दशा पर आसू बहा रहा है नगर के इस शासकीय अस्पताल से करीबन 65 गांव लगे हुए होने के बाद भी कई बार समाचार व मांग करने के बाद भी सत्तारुढ़ दल के नेता व क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियोंइस और कोई ध्यान नही है इस विरान अस्पताल की सुध लें उक्त मांग कुकडेश्वर ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप रोदवाल ने की।

Top