रामपुरा- इसाक अली सैयद की पत्नी नफीसाबी सैयद 80 वर्ष व अशरफ अली सैयद(लाट),गुलाम अली की माताजी अनवर अली, अरशद अली, जहांगीर अली, शाहबाज अली, की दादी का इंतकाल आज सवेरे हो गया है। जिनकी मय्यत शाम को असर की नवाज के बाद उनके निवास स्थान मदार बाग से ले जाई जाएगी जनाजे की नमाज मदार बाग मस्जिद में अदा की जाएगी।