कुकडेश्वर- व्यापारी महासंघ के संयुक्त तत्वधान में सभी व्यापारियों की सहमति अनुसार माह की पूर्णिमा को व्यवसाय बंद रखने के निर्णय अनुसार 8 दिसंबर 2022 गुरुवार को पूर्णिमा होने से बाजार बंद रहेगा व्यापारी महासंघ अध्यक्ष दिलीप पटवा ने सभी व्यापारियों से सहयोग करने की अपील करते हुए नगर एवं आसपास के आमजन से अनुरोध किया कि पूर्णिमा को बाजार बंद रहेगा सभी आमजन सहयोग कर व्यापारियों से दुकानें खोलने का अनुरोध ना करें और बंद में सहयोग देते हुए होने वाली असुविधा से बचें नगर में पुर्ण रुप से दुकानें बंद रखे। उक्त जानकारी व्यापारी महासंघ मीडिया प्रभारी मनोज खाबिया, हर्षित माहेश्वरी ने दी।