कुकड़ेश्वर- कुकडेश्वर मनासा रोड़ स्थित बडवाले बाबा के यहां पर सांय 6:30 बजे पाटन से नीमच जाने वाली जय श्री गणेश बस, बस क्र. MP 44 पी. 1888 व एक टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक क्र. MP 44 MP 1101 के बाइक सवार दशरथ पिता फकीर चंद सेन नई ननोर की टक्कर से युवक घायल हो गया जिसे मनासा अस्पताल कुकड़ेश्वर पुलिस द्वारा ले जाया गया है। बाइक सवार की स्थिति खबर लिखे जाने तक गम्भीर बताई जा रही है। कुकड़ेश्वर पुलिस द्वारा जयश्री बस को अपने कब्जे में ले लेकर मोके का पंचनामा बना कर जांच में लिया।