logo

शासन दिपीका प पू श्री प्रेमलता जी मा सा का देवलोकगमन निकलेगी चक डोल यात्रा

कुकडेश्वर- आगम ज्ञाता, उत्क्रांति प्रणेता, व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, नानेश पट्टधर, परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी महासती  शासन दीपिका श्री प्रेमलता श्री जी म.सा. का आज दिनांक 17नवम्बर गुरुवार  को लगभग सांय 6:20 बजे पिपलिया मंडी जैन स्थानक भवन में देवलोक गमन हो गया हैं।आपकी चकडोल यात्रा  दिनांक 18 नवम्बर' 22  शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे,समता भवन,साधुमार्गी जैन भवन, पिपलिया मंडी से  निकाली जाएगीं उक्त जानकारी साधुमार्गी जैन संघ पिपलीया मंणी ने दी ज्ञात हो प्रशासंत मना प पू श्री प्रेमलता जी मा सा का दो बार कुकडेश्वर में चातुर्मास हो गया आपके देवलोकगमन के समाचार से जैन संघ को बड़ा झटका लगा आप ने कुकडेश्वर में धर्म आराधना का अलख जगाया था कुकडेश्वर में विराजमान महा सतिया जी श्री वनिता श्री जी मा सा आदि ठाणा 4 के सानिध्य में सकल जैन समाज ने चार चार लोगस्य पाठ अपने अपने स्तर पर किये व सकल जैन श्री संघ कुकडेश्वर ने भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Top