logo

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई रामपुरा द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर किया कार्यक्रम

रामपुरा- भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती का कार्यक्रम आज महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई रामपुरा द्वारा रखा गया| जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष करुण माहेश्वरी, प्राचार्य बलराम सोनी महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि घनश्याम पाटीदार विधायक प्रतिनिधि सोमेश श्रीवास्तव संघ के खंड बौद्धिक प्रमुख जितेन चौहान विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य वैभव मरच्या पूर्व विकासखंड सहसंयोजक रामबाबू  राठौर मंचासीन थे| मंच का संचालन बहन श्रुति सोनी और अनवी रत्नावत ने किया वहां पर मौजूद  विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी जिला एस एफ डी प्रमुख उज्जवल चौधरी, नगर अध्यक्ष भंवर लाल गुर्जर, मनन माहेश्वरी, हार्दिक नंदवाना,पीयूष सोनी तनिष्क धनोतिया ,महेश राठौर ,परिसर मंत्री आस्का श्रीमाल , निधि बैरागी ,भूमि सोनी, कृतिका धाकड एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन पश्चात नगर मंत्री माधव सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया|

Top