रामपुरा- तहसील रामपुरा में जहां रात्रि से ही छुटपुट बारिश हो रही थी जो लगभग दोपहर 1 बजे बाद बादल की गड़गड़ाहट के साथ बारिश का दौर प्रारंभ हुआ जो तेज बारिश में तब्दील हो गया| इससे नगर के नालियों का पानी सड़कों पर बहाव तेज गति से प्रारंभ हो गया! वही ग्राम दूधलाई, जन्नेद, हरिपुरा, खेतपालिया, मजीरीया, मगरदा, बारवाडिया, सालरमारा, चंद्रपुरा सहित और ग्रामों में भी वर्तमान में तेज बारिश के चलते जहां सोयाबीन की तैयार फसल को नुकसान पहुंचा है वहीं किसानों के चेहरे भी मायूस हुए हैं कहीं ना कहीं इस समय उपरांत बारिश से क्षेत्र की फसलों को नुकसान हुआ है वही किसानों के चेहरे भी मायूस होते देखते नजर आ रहे हैं! इस संबंध में कृषक मुकेश धनगर ने बताया कि जैसे-तैसे सोयाबीन की फसल की कटाई हुई थी, जिसकी मजदूरी भी अधिक राशि में लगी थी किंतु इस बारिश ने भारी नुकसान फसलों को दे दिया है! कुल मिलाकर इस अचानक बारिश से क्षेत्र में भारी नुकसान दिखाई दे रहा है!