रामपुरा- नगर में आज दोपहर 2 बजे से अनवरत बारिश का सिलसिला जारी है बिजलियों की तेज गड़गड़ाहट के साथ अचानक तेज बरसे पानी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया| दशहरे के बाद एवं दीपावली के पूर्व घरों की साफ-सफाई का कार्य अवरुद्ध हो चला वही खेती-बाड़ी के दौरान फसल निकालने में व्यवधान एवं उसके भीगने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| कार्तिक मास में हो रही तेज बारिश से लोग आश्चर्यचकित हैं एक और जहां सितंबर माह में मानसून की विदाई हो जाती है वही अक्टूबर माह में तेज बारिश का होना कई तरह की समस्याएं खड़ी कर रहा है रामपुरा नगर के लालबाग क्षेत्र एवं निचले इलाकों में पानी का तेज बहाव होने से नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|