रामपुरा। बीती रात सय्यद अशरफ अली रफाई (लाट भाई) व सय्यद गुलाम अली सय्यद के पिताजी व अनवर अली व जहांगीर अली अरशद अली शाहबाज अली के दादाजी 91 वर्षीय सय्यद इसाक अली रफाई की अचानक तबीयत खराब होने से उन्हे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन देर रात उनका इंतकाल हो गया। उनकी अतिंम यात्रा उनके निवास स्थान से जोहर की नमाज के बाद छोटी खंदार की मजिस्द मे जनाजे की नमाज 2 बजे के बाद होगी। बाद नूरशाह वाली दरगाह के समीप कब्रिस्तान में सुर्पूत ए खाक किया जाएगा त।